मराठा आरक्षण के लिए मनोज जारांगे ने छठवीं बार शुरू की भूख हड़ताल

मुंबई, 17 सितंबर (हि. स.)। मराठा आरक्षण को लेकर मराठा नेता मनोज जारांगे पाटिल ने सोमवार आधी रात से जालना जिले के अंतरवाली सराटी गांव में छठवीं बार भूख हड़ताल शुरू कर दी है। उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का दर्शन कर अपना अनशन शुरू किया है।

मंगलवार को सुबह मनोज जारांगे पाटिल ने कहा कि सरकार के पास अब आखिरी मौका है। सरकार जानबूझकर हमें आरक्षण नहीं दे रही है, इसी वजह से उन्हें भूख हड़ताल करनी पड़ रही है। मनोज जारांगे ने दावा किया है कि मराठा, कुनबी एक हैं, जितनी जल्दी हो सके शासनादेश निकालें और हैदराबाद, सतारा, बॉम्बे गजट भी लागू करें। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आप नहीं चाहते कि हम राजनीति करें तो हमारी मांगें पूरी करें। मैं राजनीति में नहीं जाना चाहता, हमारी परिभाषा के मुताबिक तीनों गजट शिंदे कमेटी 24 घंटे में लागू करे। मनोज जारांगे पाटिल ने यह भी कहा कि अगर सरकार आरक्षण नहीं देती है तो इसके लिए देवेंद्र फड़णवीस जिम्मेदार होंगे।

-------------------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

   

सम्बंधित खबर