उपराज्यपाल ने आतंकी हमले में मारे गए नागरिकों के परिवारों को आर्थिक सहायता देने का निर्देश दिया
- Neha Gupta
- Oct 21, 2024

जम्मू 21 अक्टूबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को गृह विभाग के प्रधान सचिव चंद्राकर भारती को गगनगीर आतंकी हमले में मारे गए नागरिकों के परिवारों को तत्काल आर्थिक सहायता देने का निर्देश दिया। उन्होंने एपीसीओ इंफ्राटेक कंपनी को बिना किसी देरी के मुआवजा जारी करने को भी कहा है। एपीसीओ इंफ्राटेक कंपनी के अधिकारियों ने उपराज्यपाल को परिजनों, परिवार के सदस्यों को दी जा रही सहायता के बारे में जानकारी दी। एसआरई के तहत प्रत्येक शहीद नागरिक के परिजनों को 6 लाख रुपये और एपीसीओ इंफ्राटेक कंपनी द्वारा तत्काल उपाय के रूप में 15 लाख रुपये दिए जाएंगे। सभी घायलों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी। कंपनी कॉरपोरेट पर्सनल एक्सीडेंट पॉलिसी के तहत रोल पर नागरिकों के परिवारों को वित्तीय सहायता और बीमा से मुआवजे के रूप में उनके सकल सीटीसी के 5 साल भी प्रदान करेगी। सभी पीआरडब्ल्यू श्रमिक और तीसरे पक्ष के कर्मचारी श्रमिक मुआवजा नीति के तहत आते हैं। उपराज्यपाल ने कहा सरकार और एपीसीओ इंफ्राटेक कंपनी परिजनों को हर संभव वित्तीय सहायता और आवश्यकतानुसार अन्य सहायता सुनिश्चित करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / मोनिका रानी