जीओसी व्हाइटनाइट कॉर्प्स ने डोडा सेक्टर का किया दौरा

डोडा, 10 दिसंबर, हि.स.। जीओसी व्हाइटनाइट कॉर्प्स ने जीओसी सीआईएफ डेल्टा के साथ मिलकर मौजूदा सुरक्षा स्थिति और परिचालन तैयारियों की समीक्षा करने के लिए डोडा सेक्टर का दौरा किया।

जीओसी ने सैनिकों की दृढ़ प्रतिबद्धता की सराहना की और सभी अभियानों में व्यावसायिकता के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

   

सम्बंधित खबर