मनरेगा के तहत नेचुरल रिसोर्स मैनेजमेंट कार्यों की समीक्षा में मुरादाबाद प्रदेश के शीर्ष पांच जिलों में

मुरादाबाद, 03 अप्रैल (हि.स.)। मनरेगा योजना के तहत नेचुरल रिसोर्स मैनेजमेंट (एनआरएम) के कार्यों की समीक्षा में मुरादाबाद को प्रदेश के शीर्ष पांच जिलों में स्थान मिला है। जिले में कृषि आधारित कार्यों पर 65 प्रतिशत धनराशि खर्च की गई है।

पीडीएस मनरेगा आरपी भगत ने गुरुवार को बताया कि प्रदेश में मानव दिवस सृजन की समीक्षा की गई। इसमें मुरादाबाद टॉप टेन की सूची में शामिल हो गया है। जिले को 25 लाख मानव दिवस सृजन का लक्ष्य शासन ने दिया था। इसकी तुलना में 78,554 परिवारों के 92,885 श्रमिकों को कार्य दिया गया। पिछले साल 37 लाख मानव दिवस सृजित किए गए थे, लेकिन 2024-25 में 41,82,000 मानव दिवस सृजित किए गए।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

   

सम्बंधित खबर