शहीद का दर्जा दिलाने के लिए मां, भाई-भतीजी की पैदल-यात्रा
- Admin Admin
- Dec 09, 2024
बाड़मेर, 9 दिसंबर (हि.स.)। इंडियन आर्मी की 130 वायु रक्षा रेजिमेंट के जवान डाऊ प्रजापत को शहीद का दर्जा दिलाने के लिए अमर जवान शहीद पैदल यात्रा साेमवार काे रवाना हुई। यात्रा में जवान की मां, भाई और भतीजी के साथ समाज के लोग शामिल है। सोमवार को धनाऊ मीठी नाडी से पैदल यात्रा की शुरूआत की गई। यात्रा बाड़मेर सहित पूरे राजस्थान में जाएगी। साथ ही उपखंड स्तर पर एसडीएम को ज्ञापन देकर शहीद का दर्जा देने की मांग करेंगे। ट्रैक्टर पर लगे पोस्टर में लिखा कि इस पैदल यात्रा के दौरान हमारे साथ किसी भी प्रकार की घटना या दुर्घटना होती है तो उसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
धनाऊ क्षेत्र के मीठी नाडी निवासी डाऊ प्रजापत पुत्र दीपाराम ने 13 दिसंबर 2019 को आर्मी ज्वाइन की थी। इसके बाद 2023 में शादी हुई थी। 25 साल की उम्र में अब निधन हो गया है। सेना के जवान डाऊ ने 14 सितंबर को 30 किमी क्रॉस कंट्री रेस में भाग लिया था। 24 सितंबर को डाऊ प्रजापत की अचानक तबीयत बिगड़ गई। सेना के जवानों ने उसे आर्मी अस्पताल में भर्ती करवाया। 11 अक्टूबर की दोपहर 2.05 बजे निधन हो गया। 12 अक्टूबर सुबह पार्थिव शरीर बाड़मेर पहुंचा था। तब शहीद सर्किल पर परिजनों और सर्वसमाज के लोगों ने डाऊ को शहीद का दर्जा दिलाने के लिए विरोध प्रदर्शन किया। सांसद-विधायक और प्रशासन के समझाने और आश्वासन के बाद परिजन माने थे।
डाऊ के भाई का कहना है कि विधायक और प्रशासन ने हमें आश्वासन दिया था कि हम पैरवी कर शहीद का दर्जा दिलाएंगे। लेकिन, दो माह का समय बीत जाने के बाद भी दर्जा नहीं मिला है। अब शहीद का दर्जा दिलाने के लिए हमने अमर जवान शहीद पैदल यात्रा निकाली है। यह यात्रा पहले बाड़मेर जिले की हर विधानसभा में जाएगी। इसके बाद जयपुर में सीएम आवास तक पहुंचेगी। इस दौरान उपखंड मुख्यालय पर प्रशासन से मिलकर ज्ञापन देंगे।
प्रजापत समाज के अध्यक्ष नारायणराम का कहना है कि डाऊ राम को शहीद का दर्जा देने के लिए विधायकों, मंत्रियों ने आश्वासन दिया था। लेकिन दो माह बीत जाने के बाद भी शहीद का दर्जा नहीं दिया गया है। यह पैदल यात्रा बाड़मेर सहित विधानसभावार जाएगी। इसके बाद जयपुर पहुंचेगी। जब तक शहीद का दर्जा नहीं मिलेगा तब हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
यात्रा में जवान की मां, भतीजी और भाई
डाऊ प्रजापत को शहीद का दर्जा दिलाने के लिए जवान की मां जम्मुदेवी पत्नी दीपाराम (65) भतीजी सीमा (15) पुत्री बाबुलाल, भाई मोतीराम पुत्र दीपाराम सहित कैलाश पुत्र रूपाराम, भल्लाराम पुत्र चेनाराम, तेजाराम पुत्र मगाराम निवासी धनाऊ शामिल है। बीच रास्ते में ग्रामीण जुड़ रहे है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित