लाेकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर मतदान करिए:सम्राट चाैधरी

पटना, 6 नवंबर (हि.स.)। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चाैधरी ने राज्य में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में अपना मतदान किया। उन्हाेंने लोकतंत्र के महापर्व में अपने गृह विधानसभा क्षेत्र तारापुर में अपने मत का प्रयोग किया।

माैके पर मतदाताओं से अपील करते हुए उन्हाेंने कहा कि लाेकतंत्र के इस महापर्व काे उत्साह के साथ के साथ मनाये और आप सभी बढ़-चढ़कर मतदान करिए। उन्हाेंने कहा मतदाताओं से कहा एक सशक्त, सुरक्षित, समृद्ध तथा विकसित बिहार के लिए वोट करें। ताकि बिहार के विकास काे और रफ्तार मिल सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी

   

सम्बंधित खबर