मतदान के लिए मतदाता फोटो पहचान पत्र के साथ अन्य 12 विकल्प
- Admin Admin
- Nov 19, 2024
मुरादाबाद, 19 नवम्बर (हि.स.)। जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज सिंह ने मंगलवार को बताया कि 20 नवंबर को कुंदरकी उपचुनाव के मतदान के समय मतदाता को अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा। पहचान पत्र नहीं होने पर 12 विकल्प मतदाताओं के पास होंगे।
जिलाधिकारी ने आगे बताया कि केंद्रीय निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार मतदाता आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकों या डाकघरों की तरफ से जारी फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, डीएल, पैनकार्ड, एनपीआर के तहत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केंद्र या राज्य सरकार, लोक उपक्रम, पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र, सांसदों या विधायकों, एमएलसी द्वारा जारी सरकारी पहचान पत्र, यूनिक डिएसबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार दस्तावेजों में कोई कोई एक प्रस्तुत किया जा सकता है।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल