अंबिकापुर: आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पद पर आवेदन करने का मौका, 22 अक्टूबर तक करें आवेदन
- Admin Admin
- Oct 09, 2025
अंबिकापुर, 9 अक्टूबर (हि.स.)। सरगुजा जिले के बाल विकास परियोजना अंबिकापुर (ग्रामीण) में आंगनबाड़ी सहायिका के एक रिक्त पद पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। परियोजना अधिकारी ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी 22 अक्टूबर 2025 तक आवेदन प्रस्तुत कर सकती हैं।
यह भर्ती ग्राम मानिकप्रकाशपुर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र मानिकप्रकाशपुर–1 में सहायिका पद के लिए की जा रही है। इस पद के लिए केवल महिला अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। निर्धारित शर्तों के अनुसार, आवेदिका की आयु 18 से 44 वर्ष के बीच होना आवश्यक है।
आवेदन पत्र परियोजना कार्यालय अंबिकापुर (ग्रामीण) से प्राप्त किए जा सकते हैं। अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र निर्धारित अंतिम तिथि तक पंजीकृत डाक से या स्वयं उपस्थित होकर परियोजना कार्यालय (ग्रामीण) में जमा कर सकती हैं।
परियोजना अधिकारी ने पात्र अभ्यर्थियों से समय सीमा के भीतर आवेदन प्रस्तुत करने की अपील की है ताकि उन्हें चयन प्रक्रिया में सम्मिलित किया जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार / पारस नाथ सिंह



