हाड़ोआ उपचुनाव में तृणमूल नेता नारायण गोस्वामी के बयान पर विवाद
- Admin Admin
- Nov 08, 2024
कोलकाता, 08 नवंबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के हाड़ोआ उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस के नेता और उत्तर 24 परगना जिला परिषद के सभापति नारायण गोस्वामी ने अपने एक बयान से विवाद को जन्म दिया है। गोस्वामी ने प्रचार के दौरान कहा कि जिस क्षेत्र में तृणमूल उम्मीदवार को अधिक वोट मिलेंगे, वहां अधिक विकास होगा। उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है और विपक्ष ने कड़ी आलोचना की है।
हाड़ोआ में तृणमूल उम्मीदवार शेख रबीउल इस्लाम के समर्थन में हुई जनसभा में गोस्वामी ने यह बयान दिया। उन्होंने कहा, जितना ज्यादा वोट आएगा, उस क्षेत्र में जिला परिषद के फंड से उतना ज्यादा विकास किया जाएगा। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का जिक्र करते हुए बताया कि राज्य सरकार से जिला परिषद को हर साल 700 करोड़ रुपये मिलते हैं, जिससे क्षेत्र का विकास होता है।
विपक्ष ने गोस्वामी के बयान पर सवाल उठाते हुए कहा है कि क्या विकास के मापदंड वोटों पर आधारित होंगे? जहां तृणमूल के कम वोट मिलेंगे, वहां के लोगों को विकास से वंचित क्यों किया जाएगा? इस विवाद के बीच नारायण गोस्वामी ने शुक्रवार को सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने यह बयान पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करने के लिए दिया था ताकि वे पूरी मेहनत से चुनाव में जुटें।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर