नाहन के डॉ वाई एस परमार मैडिकल कॉलेज में अब मिलेगी स्कैन व शेयर सुविधा
- Admin Admin
- Mar 04, 2025

नाहन, 04 मार्च (हि.स.)। सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन के डॉ वाई एस परमार मैडिकल कॉलेज जिला सहित पड़ोसी राज्यों के मरीजों के लिए भी सेवाएं प्रदान करता है। इसके इलावा जिला भर से यहां मरीज इलाज हेतु पहुंचते हैं। जिसके चलते मेडिकल कॉलेज की ओ पी डी में भीड़ हो जाती है। लेकिन अब मेडिकल कॉलेज जल्द ही ओ पी डी में स्कैन एंड शेयर सुविधा देने जा रही है जिससे जहां ओ पी डी में भीड़ कम होगी वहीं मरीजों को कतार में लगने का झंझट भी नहीं रहेगा। दरअसल अब यहां पर एक स्केनर लगाया जायेगा जिसमे जिन लोगो ने आभा आई डी बनाई हैं और वो उनके मोबाईल से लिंक हैं, फोन से स्कैन करेंगे और पर्ची खुद बन जाएगी और दूसरे काऊंटर से उपलब्ध हो जाएगी।
वरिष्ठ मेडिकल सुपरिंटेंडेंट मेडिकल कॉलेज डॉ अजय पाठक ने बताया कि स्कैन एंड शेयर सुविधा एक सप्ताह में शुरू कर दी जाएगी जिसमे आभा कार्ड धारक स्कैन करके इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। इससे उन्हें दूसरे काउंटर से बनी पर्ची मिल सकेगी। इससे मरीजों को सुविधा मिलेगी और उन्हें कतारों में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर