बहादुरगढ़ में सैनिकों व पूर्व सैनिकों के लिए नया विश्रामगृह खुला
- Admin Admin
- Nov 25, 2024
झज्जर, 25 नवंबर (हि.स.)। बहादुरगढ़ शहर में पुराने न्यायालय परिसर के पास बनाए गए नए सैनिक विश्राम गृह को सैनिकों व पूर्व सैनिकों के लिए खोल दिया गया है। अब वे निर्धारित नियमों का पालन करके इस विश्राम गृह की सेवाएं ले सकते हैं। यह जानकारी सोमवार को त्रिवेणी पूर्व सैनिक संगठन बहादुरगढ़ की बैठक के बाद संगठन के प्रधान श्रीनिवास छिकारा ने दी। बैठक में प्रस्ताव पास करके जिला सैनिक बोर्ड में कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने की मांग भी की गई।
त्रिवेणी पूर्व सैनिक संगठन बहादुरगढ़ की मासिक बैठक आर्य नगर की गली नंबर-6 में स्थित संगठन कार्यालय में हुई।बैठक में सैनिक परिवारों के कल्याण के विषयों पर चर्चा की गई।
इस मौके पर बताया गया कि पुराने अदालत परिसर के पास स्थित सैनिक रेस्ट हाउस को सैनिकों व पूर्व सैनिकों की सुविधा के लिए आरंभ कर दिया गया है। अब अपनी आवश्यकता के अनुसार कोई भी सैनिक या पूर्व सैनिक इस रेस्ट हाउस में निर्धारित शुल्क अदा करके ठहर सकता है। उन्हें होटल या धर्मशाला के लिए भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। छिकारा ने बताया कि सरकार द्वारा बनाए गए विश्राम गृह में बेहद सुविधाजनक और सुंदर कमरे बनाए गए हैं। यहां बैठक या छोटे कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा सकता है।
छिकारा ने रेस्ट हाउस खुलने के लिए बहादुरगढ़ के विधायक राजेश जून का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि त्रिवेणी सैनिक संगठन की ओर से कुछ रोज पहले विधायक राजेश को ज्ञापन देकर सैनिक विश्राम गृह को खुलवाने की मांग की गई थी। अब लोक निर्माण विभाग ने विश्राम गृह का नवनिर्मित भवन जिला सैनिक बोर्ड को सौंप दिया है। इसके बाद बोर्ड ने विश्रामगृह की सेवाएं सैनिको व पूर्व सैनिकों के लिए खोल दी हैं।
श्रीनिवास छिकारा ने बताया कि सोमवार को संगठन की बैठक में जिला सैनिक बोर्ड के कार्यालय में कर्मचारियों के अभाव का मुद्दा भी उठा। कहा गया कि कर्मचारी कम होने के कारण बोर्ड के कार्यालय में सैनिकों व पूर्व सैनिकों के कार्य समय पर निष्पादित नहीं हो पाते। जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए कार्यालय में कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने की जरूरत है।
सूबेदार मेजर धर्मवीर कादयान, संगठन के उप प्रधान सूबेदार श्रीभगवान, सूबेदार अजीत डागर, सूबेदार मांगेराम, जयपाल राठी व सूबेदार विजयपाल, हवलदार सुरेश राठी, तारीफ सिंह, नायक रामवीर राठी, सुरेंद्र, भूपेंद्र, पवन कोच, नेवल धनराज तहलान, हवलदार रणधीर तूर व सूबेदार जयपाल राठी भी बैठक में शामिल हुए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज