राजकीय महिला महाविद्यालय उधमपुर ने अंतर-सदनीय मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया

उधमपुर 18 अक्टूबर (हि.स.)। राजकीय महिला महाविद्यालय उधमपुर ने शुक्रवार को महाविद्यालय परिसर में अंतर-सदनीय मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया।

यह कार्यक्रम छात्र कल्याण समिति और हेरिटेज क्लब द्वारा उत्तर भारत में बड़े पैमाने पर मनाए जाने वाले करवा चौथ के त्यौहार के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. नलिनी पठानिया का छात्र कल्याण समिति की संयोजक प्रो. स्वर्णा भौगल विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान द्वारा पुष्पांजलि भेंट कर औपचारिक स्वागत के साथ हुई।

अपने उद्घाटन भाषण में प्राचार्या ने छात्राओं और स्टाफ से ऐसे आयोजन करके अपनी सांस्कृतिक पहचान को बनाए रखने की अपील की। उन्होंने यह भी कहा कि मेहंदी के कई सांस्कृतिक और प्रतीकात्मक अर्थ हैं और इसे भारतीय शादियों और अन्य समारोहों में लगाया जाता है। मेहंदी सौभाग्य और सकारात्मक भावनाओं का प्रतीक है। ऐसा माना जाता है कि मेहंदी का रंग जितना लंबा रहता है जोड़ा उतना ही भाग्यशाली होता है।

इस अवसर पर बोलते हुए छात्र कल्याण समिति की संयोजक ने छात्राओं को मेहंदी लगाने के वैज्ञानिक पहलू के बारे में बताया क्योंकि यह तनाव से राहतए सिरदर्द और बुखार से राहत दिलाने में मदद करती है। इसे हाथों और पैरों पर लगाया जाता है जिनमें कई तंत्रिका अंत होते हैं। इस कार्यक्रम में 50 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया जहाँ मानवी, अस्मा और नैन्सी को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान दिया गया। डॉ. सीमा शर्मा एचओडी संगीत डॉ. इंदु खजूरिया;एचओडी रसायन विज्ञान और डॉ. गीतांजलि राजपूत एचओडी अंग्रेजी ने इस कार्यक्रम में जज की भूमिका निभाई जिन्होंने अपने निर्णय में बहुत निष्पक्ष और तर्कसंगत प्रदर्शन किया। इस अवसर पर औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन डोगरी विभाग की प्रो. शमा रानी ने प्रस्तुत किया।

हिन्दुस्थान समाचार / मोनिका रानी

   

सम्बंधित खबर