पुलिस ने श्रीनगर में दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया

श्रीनगर 18 जनवरी (हि.स.)। समाज से नशे की बुराई को खत्म करने के अपने प्रयासों को जारी रखते हुए पुलिस ने श्रीनगर में दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से प्रतिबंधित पदार्थ बरामद किए हैं।

बिशंबरनगर क्षेत्र में नियमित गश्त के दौरान खानयार पुलिस स्टेशन की एक पुलिस टीम ने इलाके में घूम रहे दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोका। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से भारी मात्रा में प्रतिबंधित पदार्थ बरामद किया गया।

उनकी पहचान इमरान अहमद गनी पुत्र मोहम्मद गनी निवासी नईबस्ती अनंतनाग और आबिद हामिद नंदा पुत्र हामिद नंदा निवासी दागपोरा खानबल अनंतनाग के रूप में हुई है।

दोनों नशा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस स्टेशन खानयार में एनडीपीएस अधिनियम की संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / मोनिका रानी

   

सम्बंधित खबर