पौधारोपण कार्यक्रम के माध्यम से दिया प्रकृति के महत्व एवं संरक्षण का संदेश
- Admin Admin
- Nov 24, 2024
जयपुर, 24 नवंबर (हि.स.)। केशव विद्यापीठ जामडोली में स्व. सुशीला देवी की पुण्यस्मृति में एक हजार पौधारोपण कर सुशीला देवी स्मृति वृक्ष कुंज बनाने की अनूठी पहल की जा रही है। इसी क्रम में रविवार काे परिसर में विभिन्न प्रकार के सौ से अधिक छायादार एवं फलदार पौधों का रोपण किया गया। अब तक वृक्ष कुंज में पांच सौ पौधे लगाए जा चुके हैं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय स्टेट बैंक के स्वतंत्र निदेशक धर्मेंद्र शेखावत ने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण व संवर्द्धन हमारी सामाजिक, राष्ट्रीय व नैतिक जिम्मेदारी हैं। हमें पर्यावरण का दोहन करने से बचना होगा व दूसरों को भी वृक्ष लगाने व पर्यावरण की रक्षा के लिए प्रेरित करना होगा। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण एवं प्रकृति की रक्षा करने, वातावरण को हरा भरा बनाने के लिए स्व. सुशीला देवी के परिजनों की इस पुनीत पहल की सराहना की। जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता भुवन भास्कर ने कहा कि पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए सबसे सरल उपाय वृक्षारोपण है। पौधा लगाने के साथ- साथ उसे संरक्षित करने का भी दायित्व लोगों को है जिससे भविष्य में एक बड़ा वृक्ष बन सके और उसका लाभ हजारों लोगों को मिल सके। उन्होंने कहा कि जो स्थान बड़े बुजुर्गों का अपने परिवार में होता है, वही स्थान पर्यावरण में वृक्षों का है। इसीलिए उन्होंने अपनी दादी की स्मृति में वृक्षारोपण की यह पहल की है।
केशव विद्यापीठ समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने परिसर में कक्षा कक्ष, बास्केटबॉल कोर्ट सहित विभिन्न विकास कार्यों के लिए स्व. सुशीला देवी के परिजनों को साधुवाद दिया। पौधारोपण कार्यक्रम में समाजसेवी शिवरतन अग्रवाल, सुमन अग्रवाल, वसुधा, केशव विद्यापीठ समिति की सरस्वती मित्तल, अशोक गुप्ता सहित समाज बंधु एवं पर्यावरण प्रेमी सम्मिलित हुए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित