जेजेएम में ग्रामीणों को नहीं मिला कनेक्शन तो मंत्री ने अधिकारी को लगाई फटकार

जाेधपुर, 15 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जल जीवन मिशन में पानी के कनेक्शन नहीं देने पर जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि दाे एईएन-एक्सईएन को घर भेज दो, ये सब अपने आप ठीक हो जाएंगे।

जोधपुर के बावड़ी क्षेत्र के अनवाना गांव के लोग पानी के कनेक्शन नहीं होने की समस्या लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के घर पहुंचे थे। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कनेक्शन में भेदभाव किया जा रहा है। गांव में अलग-अलग जगहों पर मनमर्जी से कनेक्शन किए जा रहे हैं।

इस पर शेखावत ने ग्रामीणों के सामने ही अतिरिक्त मुख्य अभियंता नक्षत्र सिंह को फोन लगाया और फटकार लगाई। शेखावत ने कहा कि मैं इनको आपके पास भेज रहा हूं। इनका काम करवाइए, ऐसा थोड़ी हो सकता है।

केंद्रीय मंत्री के पास शिकायत लेकर पहुंचे हरदेवराम ने बताया कि गांव में जल जीवन मिशन के तहत टंकी लगी है। कई बार विभाग से कनेक्शन को लेकर गुहार लगाई, लेकिन कोई समाधान नहीं मिला। अब केंद्रीय मंत्री के घर पहुंचकर बात की। उन्होंने मौके से ही अधिकारी को फोन लगाया। इसके साथ ही जल्द ही कनेक्शन करवाने का आश्वासन दिया।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अनवाना गांव में एक भी कनेक्शन नहीं था। कनेक्शन हुए तो किसी व्यक्ति विशेष और पार्टी विशेष के यहां पर लगाने का काम किया गया। बाकी ग्रामीणों को इससे वंचित रखा गया। उन्होंने बताया कि गांव की आधी आबादी गांव और आधी ढाणी में रहती है। गांव और ढाणी में 40 प्रतिशत तक कनेक्शन कर दिए गए। कनेक्शन भी बीच-बीच में छोड़ कर किए गए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

   

सम्बंधित खबर