बिजनेस डील के बहाने मिलने बुलाकर कपडा व्यवसायी से पांच लाख रुपये की लूट

जयपुर, 11 जनवरी (हि.स.)। सांगानेर थाना इलाके में शुक्रवार देर रात को कपडे का काम करने वाले एक व्यवसायी से पांच लाख रुपये की लूट का मामला सामने आया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि बिजनेस डील के बहाने मिलने बुलाकर कार के अंदर जबरन बैठा कर मारपीट कर नगदी लूटकर बदमाश फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी लेकर नाकाबंदी करवाई, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लगा। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

पुलिस ने बताया कि कपडे का काम करने वाले व्यवसायी अभिषेक सक्सेना ने मामला दर्ज करवाया है कि सांगानेर थाना इलाके में उसकी कपड़े की दुकान है। दुकान पर कपड़ा देने के लिए एक युवक आता रहता था। जिसने सस्ता कपड़ा दिलाने के नाम पर व्यवसायी को डील करवाने की कहा। जिस पर शुक्रवार रात बिजनेस डील के बहाने धोखे से मिलने के लिए व्यवसायी को सांगानेर पुलिया के नीचे बुलाया। जहां कपड़ा खरीदने के लिए पांच लाख रुपये लेकर व्यवसायी अभिषेक वहां पहुंचा। इस दौरान कार में बैठे बदमाशों ने उसे जबरन कार में अंदर बैठा कर उसके साथ मारपीट कर रुपये छीन लिए। वहीं जैसे-तैसे विरोध कर व्यवसायी कार से नीचे कूदकर भाग निकला। उसके बाद बदमाश मौके से कार लेकर फरार हो गए। इसके बाद पीडित व्यवसायी थाने पहुंचा और पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी। पुलिस कार नंबर और दुकान पर कपड़े देने वाले युवक के मोबाइल नंबर के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर