जम्मू-कश्मीर सरकार ने कर्मचारियों से गणतंत्र दिवस और बीटिंग रिट्रीट में शामिल होने को कहा
- Admin Admin
- Jan 09, 2025

जम्मू, 9 जनवरी (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर सरकार ने अपने कर्मचारियों से कहा है कि वे अपने आधिकारिक कर्तव्य के तहत 26 जनवरी के समारोह और बीटिंग रिट्रीट समारोह में शामिल हों।
गणतंत्र दिवस, 2025 का मुख्य समारोह मौलाना आज़ाद स्टेडियम, जम्मू में आयोजित किया जा रहा है जहाँ माननीय उपराज्यपाल अध्यक्षता करेंगे और सलामी लेंगे। जम्मू में तैनात सरकारी और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों से अपने आधिकारिक कर्तव्य के तहत समारोह में शामिल होने का आह्वान किया गया है।
इस बीच एक अलग परिपत्र के अनुसार गणतंत्र दिवस समारोह का बीटिंग रिट्रीट समारोह 29 जनवरी, 2025 को शाम 04ः30 बजे मौलाना आज़ाद स्टेडियम, जम्मू में आयोजित किया जाएगा सभी विभागाध्यक्षों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों से भी आग्रह किया जाता है कि वे स्वयं तथा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों की भी उक्त समारोह में भागीदारी सुनिश्चित करें।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता