ट्रेन की चपेट में आने से दो श्रमिकों की मौत

सिलीगुड़ी, 20 जनवरी (हि. स.)। ट्रेन की चपेट में आने से दो श्रमिकों की काटकर मौत हो गई है। घटना से एनजेपी के ठाकुरनगर संलग्न इलाके में सोमवार को घटी है। मृतकों के नाम विभीषण महतो और स्वपन महतो हैं।

दूसरी ओर, घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा।

रेलवे पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह दो लोग रेलवे लाइन पार कर रहे थे। तभी तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

   

सम्बंधित खबर