लाहौल स्पीति में अटल टनल के पास नदी में बहा व्यक्ति

कुल्लू, 06 अप्रैल (हि.स.)। जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में एक व्यक्ति के नदी में बह जाने की घटना सामने आई है। यह घटना रविवार को हुई जब पुलिस कंट्रोल रूम केलांग को सोलन हेल्प लाइन के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अटल टनल के पास स्थित सीसु क्षेत्र में नदी में बह गया है।

सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा और तलाश अभियान शुरू किया। पुलिस ने काफी समय तक नदी में बह गए व्यक्ति की खोज की लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। थाना प्रभारी ज्वाला सिंह ने बताया कि उक्त व्यक्ति की तलाश जारी है।

उन्होंने अपील करते हुए कहा कि यदि किसी को सीसु या आसपास के क्षेत्र में किसी गुमशुदा व्यक्ति की सूचना मिले तो कृपया तुरंत पुलिस थाना में संपर्क करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल सिंह

   

सम्बंधित खबर