विधायक अजय सोलंकी ने नाहन में किए एक करोड़ के किये उदघाटन व शिलान्यास
- Admin Admin
- Apr 06, 2025

नाहन, 06 अप्रैल (हि.स.) । विधायक अजय सोलंकी ने आज ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा 99.50 लाख रुपये की लागत से विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने नाहन शहर में 35 लाख रुपये की लागत से बनने वाले बीडीओ आवास की आधारशिला भी रखी।
विधायक अजय सोलंकी ने इस अवसर पर स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने अधिकारियों को इन समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के निर्देश भी दिए।
सोलंकी ने कहा कि इन परियोजनाओं में गुणवत्ता और समय सीमा का विशेष ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में विकास उनके लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है और वे क्षेत्र के हर पहलू में विकास कार्यों को प्राथमिकता देंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर