पूर्णिया, 07 नवम्बर (हि.स.)।
पूर्णिया के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा शहर के विभिन्न स्थानों पर हो रहे छठ पूजा में शामिल हुए। वह पूर्णिया सिटी रामबाग, पक्की तालाब, पॉलिटेक्निक ,गुलाब बाग, मधुबनी इत्यादि स्थानों पर हो रहे छठ घाट पर गए। उनके साथ जदयू के कई नेता भी साथ थे।
उन्होंने छठ व्रती के पास जाकर अस्ताचल गामी सूरज को अर्घ्य दिया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि मैंने भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर अपने परिवार सहित संपूर्ण पूर्णिया परिवार के लिए खुशहाली की कामना की है। छठ पूजा एक प्राकृतिक रूप से की जाने वाली महान बिल्कुल विशुद्ध पूजा है।
छठ पूजा करने वाले व्रती बिल्कुल साफ स्वच्छ मन से लगातार भूखे रहकर इस पूजा को करते हैं। इस पूजा से बहुत ही धार्मिक ताकत और मानसिक बल मिलता है। बिहार का यह सबसे शक्तिशाली पर्व है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह