एबीवीपी ने नशे के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए सांसद सुरेश कश्यप को सौंपा ज्ञापन

नाहन, 09 मार्च (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में युवाओं के बीच नशे (चिट्टा) की बढ़ती लत और इसके गंभीर सामाजिक प्रभावों को रोकने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) जिला सिरमौर के प्रतिनिधि मंडल ने आज शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप को ज्ञापन सौंपा। इस प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व प्रदेश सह मंत्री मनीष बिरसांटा ने किया।

प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश में नशे की बढ़ती समस्या पर गंभीर चिंता व्यक्त की और सरकार से इस दिशा में कठोर कदम उठाने की मांग की।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश, विशेषकर सिरमौर जिले में, युवा वर्ग नशे की गिरफ्त में तेजी से फंस रहा है, जिससे न केवल उनका भविष्य अंधकारमय हो रहा है, बल्कि समाज में अपराध और असामाजिक गतिविधियों में भी वृद्धि हो रही है।

एबीवीपी ने मांग की कि सरकार नशे के तस्करों पर सख्त कार्रवाई करे, ड्रग माफियाओं के खिलाफ कठोर कानून लागू करे और नशा मुक्ति केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके साथ ही, स्कूलों और कॉलेजों में जागरूकता अभियान चलाने, पुलिस विभाग को और अधिक सक्रिय बनाने तथा युवाओं को खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ने के लिए विशेष प्रयास किए जाएं।

सांसद सुरेश कश्यप ने एबीवीपी के इस प्रयास की सराहना की और आश्वासन दिया कि वे इस विषय को संसद और सरकार के उच्च स्तर पर उठाएंगे। उन्होंने कहा कि हिमाचल को नशा मुक्त बनाने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है और इसके लिए प्रशासन, समाज व युवाओं को मिलकर कार्य करना होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर