समर्पण और सेवा भावना को और सशक्तः सविता राठी

एमडीयू के राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत किया अनाथालय आश्रम की विजिट

रोहतक, 3 अक्टूबर (हि.स.)। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) सेल के तत्वावधान में एनएसएस वॉलंटियर्स ने लखी राम अनाथालय आश्रम की विजिट की और बच्चों में खाद्य सामग्री वितरीत की। एमडीयू की एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सविता राठी ने बताया कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य अनाथालय के बच्चों से स्नेही संवाद करना और एनएसएस वॉलंटियर्स को उनके सामाजिक सरोकारों से जोड़ना था। इस सेवा कार्य में एनएसएस कार्यक्रम डॉ. अंजू पवार, डॉ. गुरदयाल, डॉ. जितेंद्र राठी और डॉ. एकता रानी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

उन्होंने एनएसएस स्वयंसेवकों के साथ मिलकर आश्रम के बच्चों की सेवा में अपना समय समर्पित किया। एनएसएस के स्वयंसेवक राघव और सुजीत ने पैकेज्ड फूड का वितरण किया और अन्य स्वयंसेवकों ने आश्रम के बच्चों से बातचीत करते हुए उनके साथ समय बिताया। इस दौरान सभी के बीच स्नेह और सहयोग का वातावरण निर्मित हुआ, जिससे बच्चों को मानसिक और भावनात्मक समर्थन मिला। आश्रम प्रबंधन ने एनएसएस सेल के इस मानवीय प्रयास की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे कार्यों के लिए सहयोग की बात कही। इस कार्यक्रम ने समाज के प्रति एनएसएस वॉलंटियर्स के समर्पण और सेवा भावना को और सशक्त किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

   

सम्बंधित खबर