-चोरी के एलसीडी व मोबाइल सहित अन्य सामान जप्त
पूर्वी चंपारण,05 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के तुरकौलिया थाना पुलिस ने दो अलग अलग चोरी की घटना में चोरी के समान सहित तीन चोर को पकड़ कर मामले का उद्भेदन कर लिया है।
पकड़े गए चोर रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के मजुंराहा के हीरानंद सहनी का पुत्र अजय सहनी, रामनाथ पासवान का पुत्र बबलू कुमार व मुफस्सिल थाना के बतरौलिया गांव के रामदेनी प्रसाद के पुत्र रंजन कुमार है।उल्लेखनीय है,कि गत एक अक्टूबर की रात में टिकैता पंचायत के वार्ड 12 स्थित सेमरा गांव के व्यवसाई बैजू प्रसाद के घर का ताला तोड़ चोरों ने नकद 90 हजार रूपया सहित करीब 13 लाख के जेवरात व एलसीडी की चोरी कर लिया था। मामले में व्यवसाई के चाचा शत्रुध्न प्रसाद ने थाना में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराया था।
व्यवसाई बैजू हरियाणा में अपना व्यवसाय किए है। घर में ताला बंद था। चोर अजय बाइक से अपने बहन के घर मधु छपरा चोरी कि गई एलसीडी गिफ्ट करने जा रहा था। इसी दौरान पकड़ा गया। जबकि शंकर सरैया चौक स्थित मोहम्मद असीम के मोबाइल दुकान से अगस्त माह में चोरी की गई मोबाइल के साथ बतरौलिया के रंजन को पुलिस ने पकड़ा है। इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने बताया कि पकड़े गए तीनो चोर को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार