—फल की बिल्टी में छुपाई गई थी शराब, आरोपित के खिलाफ विधिक कार्यवाही
वाराणसी, 02 दिसम्बर (हि.स.)। लंका पुलिस ने सोमवार को डाफी टोल प्लाजा के समीप से एक ट्रक पर लदे 900 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर चालक को भी गिरफ्तार कर लिया। बरामद शराब की कीमत एक करोड़ रूपए आंकी गई।
पुलिस उपायुक्त, काशी जोन ने पत्रकारों को बताया कि अवैध मादक पदार्थ,शराब की तस्करी रोकने के लिए लंका पुलिस थाना प्रभारी शिवाकान्त मिश्र के नेतृत्व में गश्त कर रही थी। इसी दौरान सटीक सूचना मिली कि अवैध शराब की बड़ी खेप ट्रक से बिहार जाने वाली है। पुलिस टीम ने डाफी टोल प्लाजा पहुंच कर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान एक संदिग्ध ट्रक आता दिखा। पुलिस टीम ने उसे रूकने का संकेत दिया तो वह वाहन की रफ्तार तेज कर भागना चाहा। पुलिस टीम ने उसे रोक कर वाहन को चेक किया तो फल की बिल्टी में शराब छुपाई गई थी। पुलिस ने उसकी गिनती कराई तो 900 पेटी निकली।
पूछताछ में गिरफ्तार वाहन चालक अतीतला थाना बाड़मेर जिला बाड़मेर राजस्थान निवासी हरजी राम पुत्र लुम्बाराम ने बताया कि शराब को पानीपत हरियाणा से बिहार लेकर जा रहा था। उसने बताया कि फोन कर उसे बुलाकर बिहार के लिए रवाना किया गया। निर्धारित जगह पर शराब पहुंचाने पर एक लाख रूपए मिलता। पुलिस उपायुक्त ने लंका पुलिस को इस सफलता पर 25 हजार इनाम देने की घोषणा की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी