
मुंबई, 13 मई (हि.स.)। मुंबई में एक बार फिर एक ईमेल के जरिए विस्फोट करने की धमकी मिलने के बाद पुलिस व प्रशासन
अलर्ट हो गया है। इसके बाद महानगर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मंगलवार को महाराष्ट्र पुलिस नियंत्रण कक्ष को एक गुमनाम ईमेल मिला जिसमें अगले 48 घंटों के भीतर धमाके की चेतावनी दी गई है। इस धमकी भरे ईमेल के बाद मुंबई पुलिस प्रशासन ने पुलिस जवानों को अलर्ट पर रख दिया और महानगर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आज सुबह महाराष्ट्र पुलिस नियंत्रण कक्ष में एक अज्ञात शख्स ने ईमेल भेजा था। इस ईमेल में मुंबई सहित देश में अगले 48 घंटों के भीतर बम धमाके की चेतावनी दी गई थी। इस ईमेल की जानकारी तत्काल वरिष्ठ स्तर पर दी गई और शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मुंबई पुलिस ने इस धमकी भरे ईमेल की शिकायत दर्ज कर ईमेल भेजने वाले की तलाश शुरू कर दी है।
दरअसल, पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव बढ़ गया है। इसी बीच पुलिस को कई धमकी भरे ईमेल मिले हैं। पुलिस इन सभी की छानबीन कर रही है और पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव