मुरादाबाद में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में यूपी बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन शुरू
- Admin Admin
- Mar 19, 2025

मुरादाबाद, 19 मार्च (हि.स.)। मुरादाबाद जनपद के पांच कालेजों में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य बुधवार को शुरू हो गया।
जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार पांडेय ने बताया जनपद के सभी मूल्यांकन केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं और सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में मूल्यांकन कार्य शुरू है। मुरादाबाद में पारकर इंटर कालेज, हैविट मुस्लिम इंटर कॉलेज, महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज, जीजी हिंदू इंटर कॉलेज व आरएन इंटर कॉलेज में मूल्यांकन हो रहा है।
जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय शतानंद शर्मा ने बताया कि 10वीं कक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के लिए पारकर इंटर कॉलेज, हैबिट मुस्लिम इंटर कॉलेज, आरएन इंटर कॉलेज को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। वहीं 12वीं कक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज और जीजी हिंदू इंटर कॉलेज को केंद्र बनाया है। उन्होंने बताया कि बीते दिन पारकर इंटर कॉलेज में 540 परीक्षक व उप प्रधान परीक्षकों को ट्रेनिंग दी गई थी जो कि 1 लाख उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करेंगे। हैबिट मुस्लिम इंटर कॉलेज में 526 परीक्षक व उप प्रधान परीक्षक को प्रशिक्षण दिया गया था जो कि 78 हजार उत्तरपुस्तिकाएं चेक करेंगे।
आरएन इंटर कॉलेज में 485 परीक्षक और उप प्रधान परीक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया था जो 1 लाख 21 हजार उत्तर पुस्तिकाओं का तथा महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज में 397 परीक्षक उप प्रधान परीक्षक को प्रशिक्षण दिया गया था जो लाख 22 हजार उत्तर पुस्तिकाएं चेक करेंगे। जीजी हिंदू इंटर कॉलेज में 478 परीक्षक और उप प्रधान परीक्षकों को प्रशिक्षण दिय गया है जो 1 लाख 18 हजार उत्तर पुस्तिकाओं की जांच करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल