मुरादाबाद में आजमीनों को 7 केंद्रों पर दी गई हजयात्रा की ट्रेनिंग
- Admin Admin
- Apr 08, 2025

मुरादाबाद, 08 अप्रैल (हि.स.)। हजयात्रा 2025 के लिए चयनित आजमीनों का प्रशिक्षण मंगलवार को जिले के सात केंद्रों पर प्रारंभ हुआ। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार ने मंगलवार को बताया कि इस बार हजयात्रा के लिए जिले से 1579 आजमीनों का चयन हुआ है। प्रशिक्षण के लिए जिले के सात मदरसों को केंद्र बनाया गया है। इसमें मदरसा जामे उल हुदा गलशहीद, मदरसा बशीरूल उलूम कुंदरकी, मदरसा नूरूल कुरान गुईयांबाग, मदरसा एमएच इस्लामिया लालबाग ठाकुरद्वारा, मदरसा अब्दुल गफूर नईमी पाकबड़ा, मदरसा नासिर उल उलूम कांठ, मदरसा अंसार उल्लाह फैजुल उलूम मिलक बुजपुर मूंढापांडे शामिल हैं। जहां आजमीनों को प्रशिक्षण दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल