मुरादाबाद से देहरादून तक की फ्लाइट के लिए डीजीसीए को भेजा प्रस्ताव

- मुरादाबाद से कानपुर के लिए भी फ्लाइट के चल रहे प्रयास

मुरादाबाद, 22 अक्टूबर (हि.स.)। मुरादाबाद के हवाई अड्डे से देहरादून तक की फ्लाइट आने-जाने का प्रस्ताव डीजीसीए को भेज दिया गया हैं। इस साल के दिसम्बर के अंत तक देहरादून के लिए मुरादाबाद से उड़ान शुरु हो जाएगी।

फ्लाई बिंग के प्रबंधक राजेश कुमार ने मंगलवार को बताया कि डीजीसीए से प्रस्ताव को हरी झंडी मिलते ही देहरादून के लिए मुरादाबाद से प्रतिदिन 19 सीटर विमान उड़ान भरेगा। इसके अलावा कानपुर के लिए भी फ्लाइट के पूरे प्रयास चल रहे हैं। मुरादाबाद के हवाई अड्डे का शुभारम्भ बीते मार्च माह में लोकसभा चुनाव से पूर्व लोकार्पण हुआ था। लेकिन पीतलनगरी वासियों को पहली फ्लाईट उड़ते हुए देखने के लिए छह माह का लम्बा इतेजार करना पड़ा। अगस्त माह के मध्य में मुरादाबाद से लखनऊ के लिए 19 सीटर विमान ने सप्ताह में एक दिन छोड़कर उड़ान भरनी शुरू की। इस सुविधा में विस्तार करते हुए इस अक्टूबर माह से सप्ताह में पांच दिन लखनऊ के हवाई यात्रा प्रारम्भ हो गई हैं।

फ्लाई बिंग के प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि देहरादून की फ्लाइट प्रारम्भ होने पर जॉली ग्रांट एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी होगी। देहरादून की फ्लाइट के लिए डीजीसीए से प्रस्ताव पर मुहर लगते ही मुरादाबाद से देहरादून तक की हवाई यात्रा का किराया घोषित हो जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल

   

सम्बंधित खबर