दक्षिण 24 परगना, 28 मई (हि.स.)।
दक्षिण 24 परगना के गोपालपुर पंचायत के उत्तरपाड़ा इलाके में एक खेत में बुधवार सुबह एक किशोर शव मिला। खबर मिलने के बाद पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई।
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान अनारुल धाली (14) के रूप में हुई है। वह दक्षिण 24 परगना के गोपालपुर पंचायत के उत्तरपाड़ा इलाके का रहने वाला है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार अनारुल मंगलवार रात अपने घर से निकला था। तब से उसका पता नहीं चल रहा था। रात भर हर जगह तलाश करने के बावजूद कोई फायदा नहीं हुआ। बुधवार की सुबह किशोर का क्षत विक्षत शव खेत में मिला। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने जाकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक के परिवार का दावा है कि किशोर की हत्या की गई है। मृतक के परिवार ने दोषियों की शिनाख्त कर कडी सजा देने की मांग की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय



