पलवल में पोलिंग पार्टियों को फाइनल ट्रेनिंग देकर पोलिंग बूथों पर किया गया रवाना

पोलिंग पार्टियों चुनाव का सामान लेकर हुई रवानापोलिंग पार्टियों के हाथ में चुनाव सामग्री

पोलिंग पार्टियों को राजकीय महाविद्यालय में दिया गया प्रशिक्षण

पलवल, 4 अक्टूबर (हि.स.)। सभी पोलिंग पार्टियां अपने-अपने बूथों पर निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से चुनाव संपन्न करने के उद्देश्य से भेज दी गई हैं। उक्त विचार शुक्रवार को होडल निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम होडल रणवीर सिंह ने राजकीय महाविद्यालय के प्रांगण में पोलिंग पार्टियों की फाइनल रिहर्सल के दौरान व्यक्त किए। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा चुनाव का पर्व है-हमें अपने आप पर गर्व है सभी मतदाता बूथ पर जाकर अपने मत का प्रयोग अवश्य करें।

उन्होंने विधानसभा चुनाव 2024 को पारदर्शी एवं निष्पक्ष संपन्न करवाने के लिए पोलिंग पार्टियों को पूर्ण जानकारी देते हुए कहा की सभी फॉर्म ठीक से भरे जाएं और हैंड जॉन प्रेक्टिस बहुत जरूरी है पोलिंग पार्टियों को मशीनों की पूर्ण जानकारी हो। माइक्रो ऑब्जर्वर, जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर सुपरवाइजर के साथ भी बैठक करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा की छोटी सी भी गलती बहुत बड़ी हो सकती है।

इसलिए सभी जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर सुपरवाइजर, माइक्रो आब्जर्वर और पोलिंग पार्टी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए सभी निर्देशों की पालना करते हुए उनके अनुरूप ही कार्य करे। मास्टर ट्रेनर नरेंद्र कुमार, सुरेंद्र सिंह, हरीश, राम अवतार ने चुनाव की बारीकियां को पोलिंग पार्टियों को विस्तारपूर्वक बताया। मास्टर ट्रेनर हरीशचंद्र ने कहा मतदान से पहले मॉक पोल करना है और मॉक पोल के बाद क्लियर करना न भूले चुनाव को पारदर्शी तरीका से करें। सील करके एजेंट के हस्ताक्षर भी करवा कर मतदान करवाना है। इस अवसर पर सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं तहसीलदार होडल अनिल, नायब तहसीलदार होडल मोहम्मद खान सहित पोलिंग पार्टियों के सदस्य गण मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

   

सम्बंधित खबर