जींद : किसानों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन गन्ना स्कीम पर मिलेगा अनुदान 

जींद, 4 नवंबर (हि.स.)। गन्ने की खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार की तरफ से किसानों को सहायता राशि दी जाएगी। सोमवार को यह जानकारी देते हुए जिला के सहायक गन्ना विकास अधिकारी डा. यशपाल सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन गन्ना के तहत कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2024-25 में गन्ने के साथ अत: फसलीकरण मद में प्रदर्शन प्लांट लगाने हेतु किसानों को इनपुट खरीदने के लिए अनुदान के रूप में 3200 रुपये प्रति एकड़ की सहायता राशि दी जाएगी। एक किसान अधिकतम दो एकड़ तक योजना का लाभ ले सकता है।

गन्ने की बिजाई के प्रदर्शन प्लांट लगाने के इच्छुक किसान कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा की वेबसाइट पर अपना आवेदन 31 दिसंबर तक कर सकते हैं। इन योजनाओं का का लाभ उठाने के लिए किसान मेरी फसल, मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण होना अनिवार्य है। योजना की विस्तृत जानकारी एवं आवश्यक दिशा निर्देश विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए किसान सहायक गन्ना विकास अधिकारी जींद के कार्यालय मे संपर्क कर सकते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर