कैथल: एन आई आई एल एम विश्वविद्यालय में सडक़ सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला आयोजित

व मौके पर उपस्थित स्टॉफ सदस्य।

कैथल, 11 अप्रैल (हि.स.)। एन आई आई एल एम विश्वविद्यालय कैथल की एन एस एस यूनिट द्वारा सडक़ सुरक्षा अभियान के तहत विश्वविद्यालय में शुक्रवार को एक दिवसीय सडक़ सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में एस.एच.ओ.ट्रैफिक कैथल राजकुमार राणा ने शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित करके की गई। डीन एकेडमिक्स प्रोफेसर आर.के. गुप्ता ने आए हुए अतिथियों के सम्मान में स्वागत भाषण दिया।

इस अवसर पर मुख्य वक्ता राजकुमार राणा ने कहा कि आज की दुनिया में सडक़ और परिवहन प्रत्येक माननीय जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है। हर व्यक्ति किसी न किसी रूप में एक सडक़ उपयोगकर्ता है। वर्तमान परिवहन प्रणाली ने दूरियों को कम कर दिया है, लेकिन इसने दूसरी ओर जीवन के जोखिम को बढ़ा दिया है। हर साल सडक़ दुर्घटनाओं में लाखों लोगों की जान चली जाती है और करोड़ों लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं।

इसलिए सडक़ सुरक्षा शिक्षा जीवित रहने के किसी भी अन्य बुनियादी कौशल की तरह ही आवश्यक है। जिला प्रशासन का उद्देश्य वर्तमान और भावी सडक़ उपयोगकर्ताओं के बीच सुरक्षित सडक़ उपयोगकर्ता व्यवहार को प्रोत्साहित करने के लिए सडक़ उपयोगकर्ताओं के लिए सडक़ सुरक्षा की जानकारी प्रदान करना है, ताकी दुर्घटनाएं कम हो और मनुष्य के जीवन को बचाया जा सके। इस अवसर पर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा मुख्य वक्ता को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विश्वविद्यालय एन एस एस एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ.नरेन्द्र कुमार ने आए हुए अतिथियों एवं अन्य सभी के लिए अपने संबोधन में आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कॉमर्स एंड मैनेजमेंट डॉक्टर रेखा गुप्ता, विश्वविद्यालय दाखिला निदेशक राजेंद्र गोयत, डॉ विकास दीप कोहली, डॉक्टर एकता चहल, विश्वविद्यालय जनसंपर्क अधिकारी डॉक्टर मनोज कुमार, डॉ रेनू बाला, डॉक्टर एकता एग्रीकल्चर, डॉ. रवि गहलावत, डॉ रविंद्र पांडे, डॉ पॉपीन, डॉ अनिल दहिया, डॉ अभिषेक,दीपक गौड, अमरजीत मोर, डॉ मोनिका, डॉ सुमन हिंदी, प्राध्यापिका सुमन,रीना, डॉ गीतांजलि, एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज वर्मा

   

सम्बंधित खबर