टीएमसी अभियान के तीसरे दिन दिवा-मुंब्रा में 57नल कनेक्शन ध्वस्त
- Admin Admin
- Apr 04, 2025

मुंबई 4 अप्रैल ( हि. स.) । टीएमसी द्वारा दिवा और मुंब्रा इलाकों में चलाए गए अभियान के तीसरे दिन आज 57 अनधिकृत नल कनेक्शन काटे गए। पहले दिन 29 नल कनेक्शन काटे गए। अगले दिन 44 पानी के कनेक्शन काट दिए गए थे। इसके साथ ही अनाधिकृत आरओ परियोजनाओं, जलाशयों और अनाधिकृत टैंकर फिलिंग स्टेशनों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। इस मामले में अब तक 02 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। जबकि इसके अलावा, अनधिकृत जल कनेक्शनों के संबंध में 02 और मामले दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।ठाणे नगर निगम के जल आपूर्ति विभाग ने दिवा और मुंब्रा क्षेत्रों में अनधिकृत नल कनेक्शनों को काटने और अनधिकृत टैंकर फिलिंग स्टेशनों को हटाने के लिए विभागवार टीमों का गठन किया है। ऑपरेशन के तीसरे दिन उन्होंने अगसन फाटा, कल्याण फाटा से वाई जंक्शन और रामनगर-बेतवाडे पानी की टंकी तक के इलाकों में ऑपरेशन चलाया।इसी तारतम्य में कल्याण फाटा से वाई जंक्शन तक के क्षेत्र में 04 अनधिकृत वाणिज्यिक पाइप कनेक्शन और 15 अनधिकृत आवासीय पाइप कनेक्शन काटे गए। वाई जंक्शन से मुंब्रा तक 34 अनधिकृत पाइप कनेक्शन काट दिए गए। अगासन गांव में 4 अनधिकृत पाइप कनेक्शन, 1 अनधिकृत टैंकर फिलिंग स्टेशन और दो आरओ परियोजनाओं को ध्वस्त कर दिया गया। दो पंप जब्त कर लिए गए। पांच पी.वी. टैंक टूट गए। उपनगरीय अभियंता विनोद पवार ने बताया कि ईंटों से बने टैंक का ढांचा ध्वस्त कर दिया गया है। ठाणे मनपा आयुक्त सौरभ राव ने अनाधिकृत पाइप कनेक्शनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। तदनुसार, यह कार्रवाई मुंब्रा-दिवा वार्ड समिति के अतिक्रमण विभाग और जल आपूर्ति विभाग द्वारा संयुक्त रूप से पिछले तीन दिनों से अतिरिक्त आयुक्त प्रशांत रोडे और मनपा अभियंता प्रशांत सोनगरा के मार्गदर्शन में की गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा