आगामी वर्षों में फरीदाबाद की पहचान राष्ट्रीय मानचित्र पर होगी मजबूत : कृष्ण पाल गुर्जर

भाजपा सरकार में बल्लभगढ़ के विकास कार्य बने क्षेत्र के इतिहास का स्वर्णिम अध्याय : मूलचंद शर्मा

केंद्रीय मंत्री ने न्यू जनता कॉलोनी में किया 44.80 लाख की विकास परियोजना का शिलान्यासफरीदाबाद, 6 नवंबर (हि.स.)। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने गुरुवार को न्यू जनता कॉलोनी में 44.80 लाख रुपये की लागत से सीवर लाइन, पानी की लाइन और आरएमसी रोड निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। शिलान्यास विधिवत तरीके से न्यू जनता कॉलोनी के बुजुर्गों द्वारा नारियल फोडक़र परंपरागत तरीके से किया गया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री और बल्लभगढ़ विधायक मूलचंद शर्मा भी मौजूद रहे। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा सरकार की प्राथमिकता जनता को बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध कराना है और न्यू जनता कॉलोनी में यह कार्य उसी प्रतिबद्धता का परिणाम है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास को नई दिशा देने के उद्देश्य से फरीदाबाद वासियों के लिए एक और बड़ी सौगात की घोषणा की गई है।

केंद्रीय नेतृत्व के निर्णय के अनुसार दिल्ली एयरपोर्ट को गुडग़ांव, फरीदाबाद और जेवर एयरपोर्ट से जोडऩे वाली नई रेपिड मेट्रो परियोजना को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इस महत्वाकांक्षी योजना का कार्य वर्ष 2026 में प्रारंभ किया जाएगा। इस परियोजना के अंतर्गत मेट्रो लाइन फरीदाबाद होते हुए नोएडा तक और आगे सीधे जेवर एयरपोर्ट तक जाएगी, जबकि दूसरी दिशा में गुडग़ांव से होते हुए दिल्ली एयरपोर्ट को जोड़ेगी।

यह कनेक्टिविटी न केवल दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के नागरिकों के लिए लाभदायक सिद्ध होगी, बल्कि फरीदाबाद को राष्ट्रीय परिवहन नेटवर्क में एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में स्थापित करेगी। फरीदाबाद के लिए बहुत बड़ी सौगात है, क्योंकि इस परियोजना से शहर को हाईवे, रेलवे और मेट्रो तीनों माध्यमों से सुदृढ़ परिवहन संपर्क प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि पासपोर्ट ऑफिस के लिए दिल्ली जाने की बजाय अब पासपोर्ट ऑफिस फरीदाबाद में ही उपलब्ध है। पूर्व मंत्री एवं बल्लभगढ़ विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा कि केंद्र और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद फरीदाबाद जिला में विकास कार्यों की रफ्तार में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। इस अवसर पर पार्षद रवि भगत, मंडल के अध्यक्ष कुलदीप, कुसुम शर्मा, डॉ तिलक, डॉ पवन अरोड़ा, डॉ जितेंद्र सहित अन्य कई गणमान्य व्यक्तिगण मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

   

सम्बंधित खबर