ऑन दा स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता में 800 से अधिक बच्चों ने अपनी कल्पनाओं के रंग भरे

नैनीताल, 6 अक्टूबर (हि.स.)। नगर के मल्लीताल स्थित न्यू क्लब नैनीताल के तत्वावधान में रविवार को पिछले 13 वर्षों से आयोजित हो रही ‘ऑन दा स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में नैनीताल के सभी प्रमुख विद्यालयों के साथ ही भीमताल और आसपास के विद्यालयों के 800 से अधिक बच्चों ने अपनी कल्पनाओं के रंग भरे।

प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीएसबी परिसर नैनीताल की निदेशक डॉ. नीता बोरा शर्मा और विशिष्ट अतिथि ईशा साह व डॉ. रीना सिंह ने किया। कार्यक्रम की संयोजक अंजू साह जगाती ने बताया कि प्रतियोगिता के टाइनी टोट्स वर्ग के लिये वृंदावन पब्लिक स्कूल के द्वारा प्रायोजित किया गया है, जबकि सब-जूनियर वर्ग के लिए सुबोध कंसल मेमोरियल ट्रॉफी, जूनियर वर्ग के लिए भुवन लाल साह मेमोरियल ट्रॉफी, मिडिल वर्ग के लिए कैप्टन आशीष साह ट्रॉफी और सीनियर वर्ग के लिए रवि-मीना साह मेमोरियल ट्रॉफी तथा विभिन्न वर्गों में प्राप्त अंकों के आधार पर ओवरऑल चैंपियन को राजवीर सिंह, भगवंत कौर मेमोरियल ट्रॉफी से आगामी 9 अक्टूबर की शाम 5 बजे से आहूत समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

आयोजन में क्लब के अध्यक्ष डॉ. महेंद्र पाल, सचिव रितेश साह, मोनिका साह, ज्योत्सना साह, नीतू साह, नीलू एल्हेंस, गीता साह, शैलेष साह, शैलेंद्र चौधरी, चंदन बिष्ट, आलोक साह, आलोक चौधरी, घनश्याम लाल साह, अजय एल्हेंस, प्रभाकर जोशी, दिग्विजय साह, योगेश साह, डॉ. मनोज बिष्ट (गुड्डू) व विनय साह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

   

सम्बंधित खबर