बाइक सवार होमगार्ड को अनियंत्रित मैजिक ने  मारी टक्कर,  मौत

मोटर साईकिल सवार होमगार्ड को अनियंत्रित मैजिक ने  मारी टक्कर,  मौत

सुल्तानपुर, 06 अक्टूबर (हि.स.)। सुलतानपुर में ड्यूटी से घर वापस जा रहे बाइक सवार होमगार्ड को अनियंत्रित मैजिक ने टक्कर मार दी। जिसमें होमगार्ड गम्भीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।

लम्भुआ कोतवाली क्षेत्र के बनकठवा निवासी शिव शंकर द्विवेदी (52) नगर में ड्यूटी करके रविवार को बाइक से घर वापस जा रहे थे। कोतवाली क्षेत्र के बेदूपारा गांव के निकट पहुंचे थे, तभी लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनियंत्रित मैजिक ने टक्कर मार दी। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम होने के बाद शव घर पहुंचते ही होमगार्ड डिपार्टमेंट से सहायक कमांडेंट सैयद हुसैन अब्बास अपने स्टॉफ के साथ होमगार्ड जवान के घर पहुंचे। सहायक कमांडेंट अब्बास हुसैन ने बताया कि मृतक होमगार्ड जवान की ड्यूटी चांदा कोतवाली में लगी हुई थी। वह ड्यूटी से वापस घर आ रहे थे तभी रास्ते में पीछे से आ रही किसी गाड़ी ने टक्कर मार दी जिसकी चपेट में आने से यह घटना हाे गई।

उन्हाेंने कहा कि हम सभी लोग पीड़ित परिवार के घर पहुंचे हैं। पीड़ित परिवार के घर का जो भी योग्य व्यक्ति होगा उसको विभाग से आश्रित कोटे के तहत नौकरी व 5 लाख रुपए आहेतुक मदद की जाएगी। मृतक जवान के चार बेटियां व एक बेटा है। जिसमें से दो लड़कियों की शादी कर चुके हैं। अभी दो लड़की संध्या व स्वीटी वहीं बेटे सूरज की शादी करना बाकी है। वही पत्नी उषा देवी की रो-रो कर बुरा हाल है। इस मौके पर तहसीलदार देवानंद तिवारी, नायब तहसीलदार रूबी यादव, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अखंडदेव मिश्रा समेत होमगार्ड के जवान मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर गुप्ता

   

सम्बंधित खबर