पंचकूला में कार का शीशा तोड़ बैग चोरी:सरस मेले में घूमने गया था परिवार, कैश-जेवर ले गए चोर, पार्किंग में थी कार

हरियाणा के पंचकूला में कार का शीशा तोड़कर बैग चोरी कर लिया गया। बैग में कैश और जेवर रखे हुए थे, जिन्हें चोर ले गए। पीड़ित परिवार की शिकायत पर सेक्टर-5 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पंचकूला के सेक्टर-27 निवासी अरविंद ने तबाया कि वह रात करीब साढे 7 बजे अपनी पत्नी व बच्चों के साथ परेड ग्राउंड में चल रहे सरस मेले में घूमने गया था। उसने अपनी कार को निक बेकर्स के सामने पार्क किया था। क्योंकि पार्किंग में जगह नहीं थी। जब वे करीब एक घंटे बाद कार के पास लौटे तो देखा कि कार का पिछला शीशा टूटा हुआ है। उन्होंने जांच की तो पता चला कि कार की पिछली सीट से उसकी पत्नी का बैग चाेरी हुआ है। बैग में करीब 25 हजार रुपए कैश, सोने की अंगूठी, सोने के कानों की बालियां, पैनकार्ड, 2 एटीएम कार्ड व दूसरे जरूरी डॉक्यूमेंट रखे हुए थे। चोरी की घटना के बाद परिवार सीधे सेक्टर-5 थाना पहुंचा व अपनी शिकायत दर्ज करवाई। चल रही है जांच : SI बिजेंद्र सेक्टर-5 थाना के जांच अधिकारी SI बिजेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आसपास के एरिया में लगे CCTV को चेक किया जा रहा है। जल्द ही चोरी के आरोपियों को ट्रेस कर लिया जाएगा।

   

सम्बंधित खबर