पंचकूला सरकारी अस्पताल को मिलेंगे स्पेशलिस्ट डॉक्टर:कांट्रेक्ट बेस पर होगी नियुक्ति; 12 नवंबर को होंगे इंटरव्यू, उम्र 64 साल से कम हो
- Admin Admin
- Nov 09, 2025
हरियाणा के पंचकूला जिले में सरकारी अस्पतालों को जल्द ही 10 स्पेशलिस्ट डॉक्टर मिलने जा रहे हैं। पंचकूला के सेक्टर-6 स्थित सरकारी अस्पताल परिसर में डॉक्टरों की नियुक्ति प्रक्रिया के लिए 12 नवंबर को इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा। इंटरव्यू के बाद डॉक्टरों का अंतिम चयन किया जाएगा। इन डॉक्टरों की नियुक्ति से जिले के सरकारी अस्पतालों में इलाज की सुविधाएं और बेहतर होंगी। कांट्रेक्ट बेस पर होगी नियुक्ति पंचकूला के सरकारी अस्पताल में 10 स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की भर्ती कांट्रेक्ट बेस पर की जा रही है। इनकी नियुक्ति 31 मार्च 2026 तक के लिए होगी। शर्त रखी गई है कि चयनित डॉक्टर किसी भी निजी अस्पताल में ड्यूटी टाइम के बाद या छुट्टी के दिन काम नहीं करेंगे। साथ ही उम्मीदवार की अधिकतम आयु 64 वर्ष से कम होनी चाहिए। सीएचसी और अस्पतालों में तैनाती की योजना कालका के सरकारी अस्पताल में एक स्पेशलिस्ट डॉक्टर और रायपुरानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में एनेस्थीसिया के दो डॉक्टरों की तैनाती की जाएगी। पीडियाट्रिक्स विभाग के दो स्पेशलिस्ट पंचकूला के सरकारी अस्पताल में और तीन डॉक्टर सीएचसी रायपुरानी में नियुक्त होंगे। वहीं, गायनेकोलॉजिस्ट के दो स्पेशलिस्ट भी रायपुरानी सीएचसी में सेवाएं देंगे।



