अनंतनाग पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी पर कार्रवाई तेज की, कुख्यात मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार

अनंतनाग, 05 दिसंबर (हि.स.)। नशीले पदार्थों की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अनंतनाग पुलिस ने नौशहरा क्रॉसिंग पर नाका (चेकपॉइंट) ऑपरेशन के दौरान एक कुख्यात मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान मोहम्मद अमीन जरगर के रूप में हुई है जो हसन गनी का दामाद है और सिरहामा का निवासी है। उसके पास से करीब 2.9 किलोग्राम भांग बरामद की गई। श्रीगुफवारा पुलिस स्टेशन की टीम ने उसे गिरफ्तार किया।

श्रीगुफवारा पुलिस स्टेशन में एफआईआर नंबर 97/2024 के तहत एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच चल रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अनंतनाग पुलिस नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खतरे से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है और समाज से इस खतरे को खत्म करने में हाथ मिलाने का आग्रह करती है।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

   

सम्बंधित खबर