प्रवीण शर्मा ने जेकेएएस में हासिल की 18वीं रैंक, क्षेत्रवासियों ने मनाया जश्न
- Admin Admin
- Nov 10, 2024
जम्मू, 10 नवंबर (हि.स.)। रविवार को सोहल के केलवाली स्थित रोशनी पैलेस में एक भव्य समारोह आयोजित किया गया, जिसमें सोहल के कंग्राल संग्राल गाँव के निवासी प्रवीण शर्मा का सम्मान किया गया। उन्होंने हाल ही में घोषित जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा जेकेएएस परिणामों में 18वीं रैंक प्राप्त कर अपने क्षेत्र और समुदाय को गर्व से भर दिया। यह उपलब्धि उन्होंने चौथे प्रयास में हासिल की है, जो उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रमाण है।
इस अवसर पर अखनूर के विधायक मोहन लाल भगत ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और प्रवीण शर्मा तथा उनके परिवार को माला पहनाकर बधाई दी। अपने संबोधन में, भगत ने कहा कि प्रवीण की सफलता की कहानी अखनूर के युवाओं के लिए प्रेरणा है। उन्होंने प्रवीण की अडिग एकाग्रता, समर्पण और दृढ़ता की सराहना करते हुए कहा, प्रवीण की मेहनत और दृढ़ संकल्प हमें यह सिखाते हैं कि सपने प्रयासों से ही साकार होते हैं। सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता।” भगत ने अन्य युवाओं को भी अपने लक्ष्य पर अडिग रहने का संदेश देते हुए कहा आज पूरे अखनूर को प्रवीण शर्मा पर गर्व है।
प्रवीण शर्मा ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि यह उनका चौथा प्रयास था, और अगर इस बार असफल होते तो वे किसी अन्य क्षेत्र में प्रयास कर सकते थे। उन्होंने स्वीकार किया 18वीं रैंक प्राप्त करना अविश्वसनीय है। कई बार मन में संदेह भी आया लेकिन मैंने अपने लक्ष्य पर ध्यान बनाए रखा। उन्होंने अपने परिवार, दोस्तों और मार्गदर्शकों के सहयोग का आभार जताते हुए कहा उनकी प्रेरणा और विश्वास ने मेरे आत्मविश्वास को बनाए रखा।
प्रवीण ने जम्मू-कश्मीर में शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्रों में सकारात्मक बदलाव लाने का संकल्प भी व्यक्त किया। उन्होंने कहा यहां के युवाओं में बहुत क्षमता है और सही मार्गदर्शन मिलने पर वे राज्य के जीडीपी में महत्वपूर्ण योगदान कर सकते हैं। एक प्रशासक के रूप में मैं प्रशासन और जनता के बीच के अंतर को पाटने के लिए प्रयास करूंगा।
इस कार्यक्रम में पूर्व सरपंच जगदीश शर्मा, पूर्व सरपंच वरिंदर भगत, और दर्शन सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे, जिन्होंने प्रवीण को अपनी शुभकामनाएँ और बधाईयाँ दीं।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा