सिरमौर के गिरिपार कफोटा क्षेत्र  में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 

नाहन, 16 नवंबर (हि.स.)। खेल खेलो, नशा छोड़ो मुहिम के तहत जिला सिरमौर के गिरिपार कफोटा क्षेत्र में 16 नवंबर 2024 से 21 नवंबर तक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट का शुभारंभ तिलोरधार के बीडीओ राजेश नेगी ने किया।

नवयुवक मंडल पाब (कफोटा) के अध्यक्ष विक्रम शर्मा ने कहा कि इस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन युवाओं में नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने और खेल के प्रति रुझान बढ़ाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। खेल खेलो, नशा छोड़ो मुहिम के तहत यह प्रयास किया जा रहा है ताकि युवा खिलाड़ियों को नशे के खतरों से बचाया जा सके और वे खेल के माध्यम से सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ें।

विक्रम शर्मा ने यह भी बताया कि यह टूर्नामेंट पूरी तरह से अनुशासन के साथ खेला जाएगा। इसमें सिरमौर जिले की ग्रामीण टीमों के अलावा अन्य जिलों की ग्रामीण टीमों भी भाग ले रही हैं। इसके साथ ही स्थानीय प्रशासन को भी इस मुहिम में सहयोग देने के लिए आमंत्रित किया गया है, ताकि प्रशासन के माध्यम से नशे के खिलाफ जागरूकता का संदेश और भी व्यापक रूप से पहुंच सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर