कैथल में हेरोइन समेत एक काबू

कैथल, 9 अप्रैल (हि.स.)। कलायत पुलिस द्वारा एक नशा तस्कर को 13.30 ग्राम हेरोइन सहित काबू किया गया है। थाना कलायत पुलिस प्रभारी एसआई जयभगवान सिंह की अगुवाई में एएसआई मंजीत कुमार की टीम मंगलवार की रात गश्त के दौरान राजकीय कॉलेज कलायत के पास मौजूद थी। पुलिस को सूचना मिली की कलायत निवासी वीरेंद्र सिंह अपने आस पास के क्षेत्र में नशीला पदार्थ हेरोइन बेचने का काम करता है। आज कलायत बस स्टैंड के पीछे किसी ग्राहक को हेरोइन बेचने के लिए आने वाला है। पुलिस टीम द्वारा बस स्टैंड के पास पैदल आए संदिग्ध कलायत निवासी वीरेंद्र को काबू कर लिया गया। कार्रवाई के तहत तहसीलदार कलायत महेश कुमार के समक्ष ली गई तलाशी के दौरान आरोपी वीरेंद्र सिंह के कब्जे से पॉलीथीन से 13.30 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना कलायत में मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के विरूद्ध कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज वर्मा

   

सम्बंधित खबर