राष्ट्रीय कृमि कार्यक्रम के तहत सिरमौर में 20 फरवरी से चलेगा अभियान
- Admin Admin
- Feb 06, 2025
![](/Content/PostImages/DssImages.png)
नाहन, 06 फरवरी (हि.स.)। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला सिरमौर द्वारा 20 फरवरी से राष्ट्रीय कृमि कार्यक्रम अभियान शुरू किया जाएगा। इस अभियान की सफलता के लिए स्वास्थ्य विभाग ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय पाठक की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला में सभी ब्लॉक के मेडिकल ऑफिसर, आशा कोऑडीनेटर, पर्यवेक्षक और सीएचओ ने भाग लिया।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विनोद सांगल ने प्रशिक्षण प्रदान किया। डॉ. अजय पाठक ने बताया कि इस अभियान के तहत जिले में 1 वर्ष से 19 वर्ष तक के 1,72,526 बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली और 1 से 5 वर्ष के 40,204 बच्चों को विटामिन-ए की खुराक दी जाएगी।
कार्यक्रम की सफलता के लिए 646 आशा कार्यकर्ता और 42 स्वास्थ्य कर्मी बच्चों को यह खुराक देंगे। डॉ. पाठक ने बताया कि बच्चों में आंतों में कीड़े होने से एनीमिया जैसी समस्याएं पैदा होती हैं, जिससे उनका शारीरिक और मानसिक विकास प्रभावित होता है।
उन्होंने बताया कि जिले में 1480 सरकारी स्कूल, 169 गैर सरकारी स्कूल और 1573 आंगनवाड़ी केंद्र हैं, जहां स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, स्कूल अध्यापक और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के सहयोग से इस कार्यक्रम को सफल बनाने की दिशा में काम किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर