मुख्यमंत्री धामी ने 'विकसित भारत-विकसित उत्तराखण्ड' प्रदर्शनी का किया उद्घाटन
- Admin Admin
- Mar 04, 2025

हरिद्वार, 4 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को रुड़की के नेहरू स्टेडियम में विकसित भारत-विकसित उत्तराखण्ड मेगा प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदर्शनी निश्चित रूप से बहुत ही शानदार है और एक ऐसा वातावरण प्रदान कर रही है जिसमें हम सभी को एक नए भारत की झलक दिखाई दे रही है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि अनेक केंद्रीय एजेंसियों द्वारा स्टॉल लगाकर विकसित भारत एवं आत्मनिर्भर हो रहे भारत की उपलिब्धयों के विषय में बताया जा रहा है। राज्य के विभिन्न विभागों द्वारा भी स्टॉल लगाकर अपने-अपने विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं, कार्यों एवं नवाचारों को प्रदर्शनी के माध्यम से दर्शाया गया है। इसके साथ ही प्रदेश के विभिन्न स्वयं सहायता समूहों द्वारा भी स्टाल लगाकर स्थानीय उत्पादों को प्रदर्शनी एवं बिक्री हेतु रखा गया है, जो उत्तराखंड में सुदृढ़ हो रही ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मिसाल प्रस्तुत कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हमारा राष्ट्र प्राचीन काल से ही ज्ञान, विज्ञान, कला और संस्कृति के क्षेत्र में अग्रणी रहा है। वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में पुनः अपने ऐतिहासिक गौरव को प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को प्रत्येक क्षेत्र में विकसित और आत्मनिर्भर बनाने हेतु आगामी 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित करने की जो यात्रा प्रारंभ की है, उसमें अब तक अनेक उपलब्धियां प्राप्त हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अनेकों योजनाएं लागू कर देश के 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर लाने का ऐतिहासिक कार्य किया है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि भारत को एक विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित करने के प्रधानमंत्री के संकल्प को पूर्ण करने में उत्तराखंड भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि आज उत्तराखंड, भारत का पहला ऐसा राज्य बन चुका है, जहां हेली एंबुलेंस की सेवा प्रारंभ हो चुकी है। आज उत्तराखंड के प्रत्येक जनपद में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने के साथ ही हम प्रदेश में 20 मॉडल डिग्री कॉलेजों की स्थापना करने की दिशा में भी कार्य कर रहे हैं। हमने एक वर्ष के भीतर प्रदेश की बेरोजगारी दर में रिकॉर्ड 4.4 प्रतिशत कमी लाकर राष्ट्रीय औसत को भी पीछे छोड़ने का काम किया है। इतना ही नहीं, पिछले साढ़े तीन वर्षों में सरकार ने प्रदेश के 20 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी देने में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि हमारी नीतियों और प्रयासों का परिणाम है कि नीति आयोग द्वारा जारी वर्ष 2023-24 के सतत विकास के लक्ष्यों के इंडेक्स में उत्तराखण्ड को देश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। इसके साथ ही, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में उत्तराखंड को एचीवर्स तथा स्टार्टअप रैंकिंग में लीडर्स की श्रेणी प्राप्त हुई है।
कार्यक्रम में सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत, कल्पना सैनी, नरेश बंसल, जिला पंचायत अध्यक्ष किरन चौधरी, मेयर अनिता अग्रवाल, विधायक प्रदीप बत्रा, जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह, एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल सहित विभिन्न अन्य नेता, विद्यालयों के विद्यार्थी तथा क्षेत्रीय जनता उपस्थित थी।
----------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला