नवी मुंबई में कार पुल की रेलिंग तोडक़र नदी में गिरी, चालक की मौत

मुंबई, 15 नवंबर (हि.स.)। नवी मुंबई में शुक्रवार देर रात एक कार पुल की रेलिंग तोड़कर कासाड़ी नदी में गिर गई थी। सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने कार को नदी से निकाला। इसके बाद घायल चालक को तत्काल पनवेल उप जिला अस्पताल पहुंचाया, यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना की छानबीन नवी मुंबई पुलिस की टीम कर रही है।

घटना के संबंध में पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि सायन-पनवेल हाईवे पर खारघर टोल के पास कसाड़ी नदी पर बने पुल पर कार रिक्शा से टकराने के बाद अनियंत्रित हो गई थी। इसलिए कार रेलिंग से टकराकर कसाड़ी नदी में गिर गई। इस घटना में कार को सुबह नदी से निकाला गया और चालक को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने चालक को मृत घोषित कर दिया। अभी तक चालक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।

--------------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

   

सम्बंधित खबर