सीकर, 2 दिसंबर (हि.स.)। नेछवा थाना इलाके में बेकाबू अल्टो कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई। जबकि, चार लोग घायल हो गए। चारों घायलों को इलाज के लिए जयपुर भेजा गया है। दोनों महिलाओं के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए एसके अस्पताल की माेर्चरी में रखवाया गया है।
नेछवा थानाधिकारी रामकिशन यादव ने बताया कि हादसा रविवार रात को काछवा गांव में पेट्रोल पंप के नजदीक हुआ। सालासर की तरफ जा रही अल्टो गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई। इस घटना में दिल्ली निवासी नीलिमा देवी (35) और महक देवी (28) की मौत हो गई। जबकि चार लोग प्रिंस, मधु, मयंक और दक्ष घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए गाड़ी में मौजूद सौरभ इलाज के लिए जयपुर लेकर गया है। सभी लोग एक ही परिवार के हैं। जो सालासर बालाजी के दर्शन करने के लिए जा रहे थे। गाड़ी में मौजूद सौरभ को केवल हल्की चोटें आई हैं। जो ही अन्य घायलों को इलाज के लिए जयपुर लेकर गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित