जींद : स्वरोजगार के जरिये नौकरी देने वाले बनें युवा : मनोज गोयल

जींद, 7 नवंबर (हि.स.)। परशुराम धर्मशाला जुलाना में खादी ग्रामोद्योग के चेयरमैन मनोज कुमार गोयल गुरूवार को पहुंचे। जुलाना पहुंचने पर उनका पगड़ी पहना कर स्वागत किया गया। चेयरमैन मनोज गोयल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा चलाए गए वोकल फोर लोकर से स्वरोजगार करते हुए अपनी आमदनी को बढ़ाएं। सभी सरकार की योजनाओं का लाभ लें। खादी ग्रामोद्योग का टर्नओवर एक लाख 56 हजार करोड़ को पार कर गया है। पिछली सरकारों में जहां एक गुच्छा तीन रुपये का बिकता था वही गुच्छा अब 12 रूपये का बिक रहा है।

देश के प्रधानमंत्री का उद्देश्य है कि गरीब आदमी की आमदनी को बढ़ाना। महिलाएं ऋण लेकर अनकों कारोबार कर रही हैं। स्वरोजगार करके नौकरी करने वाले नही बल्कि नौकरी देने वाले बनें। प्रधानमंत्री की लोकल फॉर वोकल की यात्रा उनके सिद्धांतों के साथ आगे बढ़ रही है। सभी लोग देश के प्रधानमंत्री की नीतियों से जुड़ें। पूरे देश की महिलाओं को खादी ग्रामोद्योग के जरिये रोजगार देने का काम किया है।

खादी ग्रामोद्योग में लगभग 80 प्रतिशत महिलाएं काम कर रही हैं। देश की सरकार द्वारा कामगार लोगों की आमदनी बढ़ाने के लिए अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं। कामगार लोगों को आधुनिक यंत्र उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। इस मौके पर राकेश शर्मा, डा. शिव कुमार, राजेंद्र प्रसाद कौशिक, किरण सैनी, शीला आदि मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर