धनतेरस पर डॉ विकास ने सरकारी अस्पताल लेप्रोस्कोपिक ओटी में लगवाया आर ओ 

पूर्णिया, 1 नवंबर (हि.स.)।

धनतेरस के शुभ अवसर पर आईएमए के कोषाध्यक्ष एवं भाषा के सचिव डॉ. विकास कुमार ने अस्पताल के लैप्रोस्कोपिक ऑपरेशन थिएटर में प्योरिट आरओ वाटर प्योरिफायर की स्थापना करवाई है। इस पहल से अस्पताल के स्टाफ, डॉक्टर्स और मरीजों को शुद्ध पेयजल की सुविधा मिलेगी।

समाजसेवा में सदैव अग्रणी रहने वाले डॉ. विकास ने आर ओ की आजीवन मेंटेनेंस की जिम्मेदारी भी स्वयं ली है। कोरोना काल में भी सक्रिय भूमिका निभाने वाले डॉ. विकास की इस पहल से अब अस्पताल को बाहर से पानी नहीं खरीदना पड़ेगा।

इस सुविधा से न केवल लैप्रोस्कोपिक ओटी में कार्यरत स्टाफ को लाभ मिलेगा, बल्कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को भी शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। चिकित्सा क्षेत्र के साथ-साथ समाज सेवा में भी अग्रणी डॉ. विकास की इस पहल की सभी ने सराहना की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह

   

सम्बंधित खबर