चार पहिया वाहनों की भिड़ंत में एक की मौत ,दो नाजुक

मृतक की फाइल फोटो

महोबा 1 अक्टूबर (हि.स.)। कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चार पहिया वाहनों की आमने-सामने भिड़ंत में निकाह करा कर कर लौट रहे काजी समेत दो लोग घायल हो गए हैं, जबकि एक की मौत हो गई है। मंगलवार को सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।

जनपद मुख्यालय निवासी कल्लू सौदागर के बेटे का सोमवार को निकाह था।निकाह करा कर देर रात कबरई से काजी मोहम्मद इलियास(35) अपने साथी कबरई निवासी मोहम्मद यूनुस (35) और मोहम्मद हकीम (42) के साथ वापस लौट रहे थे। कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग में काली पहाड़ी के पास चार पहिया वाहनों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिससे घायलों में चीख-पुकार मच गई। राहगीरों की मदद से घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने मोहम्मद हकीम को मृत घोषित कर दिया तो वहीं मोहम्मद यूनुस और मोहम्मद इलियास की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल से कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है । मृतक की तीन संतान बताई जा रही हैं जिसमें एक बेटी फातिमा(14) और दो बेटा अबू बकर (9) और अबू हयात (7) हैं। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। मंगलवार को सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है।

हिन्दुस्थान समाचार / Upendra Dwivedi

   

सम्बंधित खबर